वाराणसी (उत्तर प्रदेश). महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन की द्वितीय एवं तृतीय खंड और पोस्ट ग्रेजुएशन की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जुलाई से तीन पालियों में संपन्न कराई जाएंगी. इस संबंध में परीक्षा विभाग का कहना है कि टाइम टेबल लगभग-लगभग बनकर तैयार हो गया. उम्मीद है कि 2 दिन के अंदर-अंदर टाइम टेबल बनगकर तैयार हो जाएगा, जिसे 10 जुलाई तक ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा.
परीक्षा विभाग का कहना है कि बीएड प्रवेश परीक्षा देखते हुए 17 और 18 जुलाई को गैप रखा गया है. बाकी परीक्षाएं अगस्त के प्रथम सप्ताह तक चलेगी. परीक्षा में वाराणसी सहित चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपदों को मिलाकर करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.
वहीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के संस्थागत या व्यक्तिगत जो भी विद्यार्थी किन्हीं कारणों से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा. अब ऐसे विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग का कहना है कि परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्रों के निर्माण में अंतिम चरण चल रहा है और डेढ़ घंटे की परीक्षा होने के कारण इस बार प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. इसके साथ ही एक विषय की एक ही पेपर कराई जाएगी.
कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. स्नातक की वार्षिक परीक्षा के लिए अप्रैल में ही केंद्रों का निर्धारण हो चुका था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण 23 अप्रैल से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में पहले से ही निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा कराने जाने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल, एक दर्जन से अधिक केंद्रों में फेरबदल किया जाएगा.
27 जून तक विलंब शुल्क के साथ फिर एक बार आवेदन करने का मौका
विद्यापीठ के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, एमफिल और डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. फिलहाल, 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का एक और मौका 27 जून तक दिया गया है. आवेदन करने के लिए वेबसाइट सोमवार को खोल दी गई है. उधर, शोध प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 30 जून तक ही निर्धारित की गई है.