वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) ने स्नातक (Under Graduation- UG) और स्नातकोत्तर (Post Graduation- PG) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो दिनों में ऑनलाइन आवेदन करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा फॉर्म की रूपरेखा तैयार कर ली है.
विद्यापीठ प्रशासन मुख्य परिसर के साथ-साथ गंगापुर, भैरव-तालाब और एनटीपीसी सोनभद्र परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (online applications for admission) भी करेगा. जिले ही नहीं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के छात्र काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के प्रवेश परीक्षा फार्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रवेश परीक्षा फार्म पर बिहार (Bihar) के छात्रों की निगाह विश्वविद्यालय पर टिकी थी.
वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, मऊ, आजमगढ़, सोनभद्र, बलिया के अलावा बिहार से भी हर साल बड़ी संख्या में छात्र काशी विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड की परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं. इसके बावजूद छात्रों ने प्रवेश फार्म को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने की तैयारी में जुटा है.
शोध प्रवेश परीक्षा फॉर्म (Research Entrance Examination Form) को जुलाई में ऑनलाइन करने पर विचार किया जा रहा है. इसके पीछे मुख्य कारण पिछले साल हुई शोध प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन न होना है. हालांकि अनुसंधान में पंजीकरण की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर चल रही है. निबंधन का कार्य पूर्ण होते ही विभागों से शोध में रिक्त सीटों का विवरण मांगा जाएगा. कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में शोध की सभी सीटें खाली हो गई हैं. इसका विवरण एकत्र किया जा रहा है ताकि जुलाई तक शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भी ऑनलाइन किया जा सके.