वाराणसी. कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही अब काशी विद्यापीठ प्रशासन परीक्षाओं की तैयारी करवाने में जुटा हुआ है. ऐसे में ये परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेंगी और तीन पालियों में सम्पन्न कराई जाएंगी. ये परीक्षाएं पांच जिले वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में कराई जाएगी, जिसमें करीब 2 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
वहीं, 30 जून तक इन परीक्षाओं के टाइम टेबल और जुलाई के प्रथम सप्ताह में केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देने का भी निर्णय लिया है. शासकीय गाइडलाइन के अनुसार, स्नातक और स्नातकोत्तर के अन्य खंडों के करीब 1.25 लाख परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा.
इस परीक्षाओं की रूपरेखा को परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में शनिवार को कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्यापरिषद की बैठक में अंतिम रूप दिया गया. जहां सदस्यों द्वारा बहुविकल्पीय व ओएमआर (OMR) पर आधारित परीक्षा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. वहीं, ऑनलाइन व लिखित परीक्षा पर भी सहमति नहीं बन सकी. हालांकि, मौखिकी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी. जबकि एमबीए (MBA) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व की भांति OMR के द्वारा ही कराई जाएगी.
इसके अलावा परीक्षाओं का समय तीन घंटे के जगह डेढ़ घंटे का ही रखा गया है. प्रश्नपत्र में पूछे गए लघुउत्तरीय प्रश्न (अधिकतम 200 शब्द) और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (अधिकतम 400 शब्द) पूछे जाएंगे. वहीं, स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को राष्ट्रगौरव एवं पर्यावरण की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही विधि की परीक्षा को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते अगर कोई छात्र परीक्षा से वंचित रह जाता है, तो उसके लिए बाद में विशेष परीक्षा की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र साल 2022 में होने वाले बैक पेपर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.