वाराणसीः जिले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) की स्नातक परीक्षा (graduation exam) अब 23 मई से होगी. तीन बार तिथि बदली जा चुकी है. 2.25 लाख छात्र वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही के 209 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुलपति द्वारा पांच उड़ाका दल की टीमों का गठन (teams of five flying crews) किया गया है.
संशोधित समय सारिणी विश्वविद्यालय (University) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक परीक्षाएं 23 मई से 30 जून तक चलेंगी. बीए, बीएसी बीकॉम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 12 से 1.30 बजे तक होंगी. दूसरे और चौथे खंड की परीक्षाएं 23 मई से 30 जून तक दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगी.
बीए बीएड (BA BEd.) और बीएससी बीएड (BSc BEd) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं (first semester exams) 26 मई से 6 जून तक दोपहर 12 से 1.30 बजे तक चलेगा. बीएएड और बीएसीएस के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं बीएड 26 मई से 6 जून तक दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. स्नातक परीक्षाओं में विवि ने छात्राओं को सेल्फ सेंटर की सुविधा दी है.
पहले परीक्षाएं 21 अप्रैल से होनी थीं, उसके बाद 25 अप्रैल से, लेकिन छात्र संघ चुनाव और तैयारियों के कारण परीक्षा की तारीख 28 अप्रैल कर दी गई, लेकिन तीसरी बार तारीख बदलनी पड़ी. जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी.
जिला | परीक्षार्थी | केंद्र |
वाराणसी | 89600 | 62 |
चंदौली | 44000 | 44 |
भदोही | 12700 | 17 |
मिर्जापुर | 50550 | 41 |
सोनभद्र | 28150 | 45 |