वाराणसी. छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज मुख्य परीक्षा- 2020 के परिणाम घोषित कर दिए है. इस परीक्षा भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर सामने आएगा. यहां से इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार सूची उपलब्ध कराई गई है.
वहीं, उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं. यदि जरूरत हो तो प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं और हमेशा नए अपडेट के लिए उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा. जानकारी के मुताबिक, कुल 103 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है, जिसमें यही चयनित उममीदवारों को साक्षात्कार मे हिस्सा लेना होगा, जिसकी तिथि की घोषणा अलग से की जाएगी.
गौरतलब बात यह है कि इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2020 को किया गया था और मुख्य परीक्षा 22 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 341 उमीदवारों को मुख्य परीक्षा की लिए चयन किया गया था. इसमें कुल विज्ञापित पदों के लिए तीन गुना उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जाना था लेकिन वर्गवार और उपवर्गवार चयनित उम्मीदवारों के समानता को प्राप्तांकों की पुनरावृत्ति होने के कारण कुल 103 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है और इस भर्ती के माध्यम से कुल 32 रिक्त पदों को भरा जाना है.