पटना (बिहार): बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं के एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बिहार के 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) 20 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है.
बता दें, 17 फरवरी से परीक्षा की शुरुआत होने वाली है. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराए जाएंगे. वहीं, 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद थ्योरी एग्जाम 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर वैध प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है. इस वेबसाइट से परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.