वाराणसीः एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS), EMRS, गुजरात ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, असिस्टेंट और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 8000+ रिक्तियों की भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gov.in पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2022 है. उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डिटेल्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट: 16 मार्च 2022
आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट: 04 अप्रैल 2022
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें. अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और आवेदन फॉर्म जमा करें. फाइनल सब्मिशन के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.
इस उम्र तक के लोग कर सकते हैं आवेदन दर्ज
अलग-अलग पदों के लिए 7वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.