बलिया (उत्तर प्रदेश): यूपी के बलिया जिले में महिलाओं के साथ सोशल मीडिया पर अश्लीलता करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी युवक को वीमेन पावर लाइन (लखनऊ)के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह व गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पियरिया मोड़ से गिरफ्तार किया.
बता दें कि वीमेन पावर लाइन 1090 पर 20 लड़कियों ने फोन करके शिकायत किया कि गड़वार निवासी शिवकुमार वर्मा (32) महीने से WhatsApp और Facebook के जरिए वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें कर रहा था, जिसकी सूचना पर वीमेन पावर लाइन की टीम द्वारा आरोपी युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था.
इसके बाद स्थानीय थाने में बुधवार की देर रात वीमेन पावर लाइन के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह के द्वारा दी गई तहरीर की जांच करके गड़वार थाने के एसआई रामाश्रय यादव द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई थी. वहीं, युवक का मोबाइल पियरिया मोड़ पर ट्रेस कर थाना प्रभारी राजीव सिंह और वीमेन पावर लाइन के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी शिवकुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक जिस सिम कार्ड का प्रयोग कर महिलाओं को अश्लील वीडियो कॉल कर परेशान करता था. उसके पास से वह सिम कार्ड भी बरामद हुई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 113/21 धारा 294, 354D, 719, 720D, 467, 468, 471 आईपीसी और 66 व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.