मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में पति के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने गांव में रहने वाली दूसरी महिला को उसके बच्चों के साथ कुएं में धकेल दिया. कुएं में डूबने की वजह से दोनों बच्चों की मौत हो गई और महिला की जान आसपास के लोगों ने बचा ली. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं घायल महिला का इलाज चिचोरी अस्पताल में चल रहा है.
यह मामला मध्यप्रदेश के बैतूल मैं स्थित कान्हेगाव का है. यह वारदात मंगलवार शाम को हुई है. बताया जा रहा है कि महिला संगीता बाजार से घर लौट रही थी, वही गांव के पास पिंकी ने पहले संगीता से झगड़ा किया और फिर उसे कुएं में धकेल दिया. संगीता की गोद में उसकी डेढ़ साल की बच्ची थी जो कि साथ में गिर गई. उस महिला ने संगीता को धकेलने के बाद उसके 4 साल के बच्चे को भी कुएं मैं डाल दिया. जिस वजह से दोनों बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि पिंकी ने महिला के सर पर पत्थर भी मारे जिस वजह से संगीता के सर पर चोट लग गई.
बच्चों और संगीता को धकेलने के बाद पिंकी मौके से फरार हो गई. संगीता के चिल्लाने की आवाज से गांव वाले तुरंत वहां पहुंचे और उसे निकालने में कामयाब हो गए. मौके की खबर के बाद पुलिस तुरंत कान्हेगांव पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसे शक था कि उसके पति का संगीता के साथ अवैध संबंध था जिसकी वजह से उसने यह काम किया.