नागदा (मध्य प्रदेश). जिले में शुक्रवार को एक ‘पति, पत्नी और वो’ का ट्रेलर देखने को मिला. ये कोई फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि एक हाई वोल्टेज फेमिली ड्रामा था. ये कहानी आनंद जोशी, पत्नी किरण और उसकी प्रेमिका मुमताज की है.
'पति, पत्नी और वो' का खेल….
पति हुआ फेल….!!!#PatiPatniAurWoh #NewsWorldDigital #MPViralVideo #NagdaJunction pic.twitter.com/yQkLLyvVL1— News World Digital (@nw_digi) May 28, 2021
जहां पत्नी पत्रकारों और पुलिस के साथ नागदा जंक्शन के समीप के एक मकान पर पहुंची, जहां पहले से ही उसका पति और प्रेमिका मौजूद थे. पत्नी का कहना है कि पति इसके पहले भी कई बार प्रेमिका के साथ पकड़ा जा चुका है.
बता दें कि जब पत्नी ने पति को उसके मासूका के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो जमकर हंगामा किया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई और समझाइश कर मामला रफा-दफा कराया.