कानपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी के कानपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए हैं कि आखिर बेटा और बहू ऐसे भी हो सकते हैं. जी हां, कानपुर के एक बुजुर्ग दंपति आंखों में आंसु लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर से अपनी आपबीती बताई और कहा कि उन्हें उनके बेटे-बहू ने घर से निकाल दिया है. इसके बाद कमिश्नर का दिल भी पसीज गया और वे खुद बुजुर्ग दंपति को लेकर उनके बेटे-बहू के घर पहुंच गए.
आपको बता दें कि कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास जेके कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्होंने कमिश्नर को बताया कि बेटे अभिषेक और बहू ने उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं, उनके कमरे में ताला भी डाल दिया है. बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद ही बेटे और बहू को सबक सिखाना उचित समझा.
बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने उनके साथ मारपीट भी की. बेटे और बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर जब वे थाने पहुंचे तो वहां उनकी एक न सुनी गई, जिसके बाद वे दोनों अंत में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाते हुए बेटे और बहू को गिरफ्तार कराकर शांतिभंग की कार्रवाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने बुजुर्ग दंपति की सुरक्षा के लिए उनके घर पर फोर्स भी तैनात कर दी है.
पुलिस कमिश्नर जब घर के अंदर बुजुर्ग दंपति संग पहुंचे, तो कमरे में ताला पड़ा हुआ था. पूछने पर बुजुर्ग दंपति ने उन्हीं के कमरे होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस कमिश्नर ने बहू से दोनों कमरों के ताले खुलवाये. इसके साथ ही कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपति को घर में आराम से रहने की बात कहते हुए अपना नंबर दिया और कहा कि यदि अब दोबारा कोई परेशानी हो तो तत्काल उन्हें सूचित करें. अब उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है.