वाराणसी. इन दिनों जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत लालपुर-पांडेयपुर थाना पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. थाना पुलिस ने एक बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से रिंग रोड स्थित ऐढ़े गांव की तरफ जा रहा था. तभी पुलिस चेकिंग के दौरान ऐढ़े हेलीपैड के पास लालपुर चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को 38 बोर का अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है.
पुलिस के अनुसार, कैंट और शिवपुर थाने में बदमाश के खिलाफ कई मुकदमें पहले से ही दर्ज है, डीसीपी वरुणा जोन के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज के पास रहने वाले दीपक गुप्ता के तौर पर पहचान हुई है. उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.
शहर में अपराधियों और चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने रिंग रोड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए रिंग रोड की तरफ जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां पर घेराबंदी कर उस बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.