औरेया (उत्तर प्रदेश). जिले के अयाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दरअसल, मंडी से सब्जी लेने के लिए घर से निकले एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका रक्त से सना हुआ शव नेशनल हाईवे के किनारे फेंक दिया गया, जैसे ही लोगों की इस पर नजर पड़ी, इलाके में सनसनी का माहौल बन गया. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
बता दें कि अन्तौल गांव का रहने वाला सुखपाल (38) सोमवार की सुबह करीब चार बजे मोपेड से सब्जी लेने के लिए घर से औरैया मंडी के लिए निकला. रास्ते में नेशनल हाइवे किनारे लखनपुर गांव के समीप हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. ये हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि गला रेंतकर उसका गुप्तांग काट कर पास के एक खेत में शव को फेंक दिया. जबकि उसका मोपेड हाईवे पर पड़ा मिला.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत अन्य पुलिस अधिकारी ने मौका मुआयना किया. वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अहम सुराग जुटाने नमूने इकट्ठा किए. मामले में परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, सुखपाल ने पहले से ही शादीशुदा था. इसके बावजूद उसने एक विवाहित महिला से भी शादी की थी. दोनों दिल्ली में साथ रह रहे थे. करीब एक साल पहले महिला उसको छोड़कर चली गई थी. इसके बाद मृतक अपनी बेटी नैंसी के साथ गांव चला आया था. एक महीने पहले ही महिला वापस उसके पास गांव आ गई और साथ में ही लगी थी. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि कही इसी शादी को लेकर ही हत्या की गई है.