कानपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी के कानपुर जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां नौकरी के नाम पर एक युवक से 9 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसके चलते युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दरअसल, युवक ने नौकरी के लिए 9 लाख रुपये किसी से कर्ज लिए थे, समय पर पैसे ना लौटाने पर उधार देने वालों ने उसको बहुत प्रताड़ित किया, जिससे उसने 2 पेज का एक सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या करना ही बेहतर समझा.
इस सुसाइड नोट में युवक ने एक गाने की लाइनों से शुरुआत करते हुए लिखा ‘ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा’ जिसके बाद उसने लिखा कि राज किशोर नामक एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये लिए। इसके बाद उसकी पत्नी माया ने भी बातों में फंसाकर तीन लाख और ले लिए।
उसने आगे लिखा, ‘उनके चेले अरविंद ने कल्याण विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ले लिए। प्रिय मित्र सूरज गंगवार, जिसके भैया और भाभी पुलिस में हैं, उनसे पांच लाख उधार लिए थे। उधार न दे पाने पर उन्होंने पुलिस का खौफ दिखाकर पूरे परिवार को प्रताड़ित किया और कार भी छीनकर ले गए। उन्होंने राजकिशोर, माया, अरविंद, बाराबंकी के लोकेश और मजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।’
मृतक का नाम यतिन्द्र तिवारी बताया जा रहा है, जो कल्याणपुर के सत्यम विहार में किराए के मकान में रहता था। वह गुटखा सिगरेट की दुकान से परिवार का गुजारा कर रहा था। तकरीबन एक सप्ताह पहले पत्नी मायके चली गई थी। इसके बाद दो दिन से दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
कानपूर वेस्ट डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस को एक लड़के का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।