चंदौली (उत्तर प्रदेश): जिले के राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पीडीडीयू नगर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 के पश्चिमी छोर पर दो तस्करों को 6.64 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्कर अवैध रूप से सोना कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे। बरामद सोने की कीमत लगभग दो करोड़ 60 लाख बताया जा रहा है। सूचना पर आईबी और डीआरआई की टीम मौके पर पहुंचकर तस्करों से पूछताछ कर रही है।
जीआरपी निरीक्षण अशोक कुमार दुबे और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 के ओवरब्रिज के समीप दो युवक पर शक हुआ फिर उन दोनों को पकड़ कर तलाशी की गई तो उनके बैग से सोने के बिस्कुट सहित अर्धनिर्मित आभूषण बरामद हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आभूषणों के बारे में जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों को जीआरपी थाने लाया गया। जहां वजन करने पर आभूषण का वजन करीब 6.64 किलो निकला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दिलीप और कार्तिक बताया। आरोपियों के मुताबिक दोनों ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे।
जंक्शन पर चेकिंग में कर रहे आरपीएफ के टीम में एसआई रामविलास, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, अच्छेलाल यादव और जीआरपी की टीम में एसआई अनिल कुमार चौरसिया कॉन्स्टेबल अभिषेक पांडेय, हरिमोहन यादव, रविंद्रनाथ यादव, रजनीश सिंह, प्रभुनाथ यादव, शिव कुमार यादव, विजय गोंड, रवि राय, अमरजीत यादव, शिव गोविंद मौजूद रहे।
कमांडेट और सीओ नेकी इनाम की संस्तुति
जीआरपी सीओ अखिलेश राय ने जीआरपी और आरपीएफ के टीमों को पुरस्कार दिलाने के लिए संस्तुति करेंगे। वहीं रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष मिश्रा ने कहा कि वे आईजी से सोना बरामदगी टीम को प्रस्तुत करने के लिए संस्तुति करेंगे।