बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक खबर सामने आई है. जहां एक मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर इमाम और दो हाफिजों के बीच चला आ रहा पुराना विवाद आज जानलेवा हो गया. यहां कहासुनी के बाद मस्जिद के इमाम पर दो हाफिजों ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे लोगों को भी दोनों हाफिजों ने मिलकर चाकू मार दिया. बता दें कि इस हमले में मस्जिद के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
जानें क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी बाजार का है. यहां की रजा मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद आज जानलेवा साबित हो गया. यहां की रजा मस्जिद के इमाम मोहम्मद वसीक को दो हाफिजों ने जमकर मारा पीटा और चाकू से जानलेवा हमला भी कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच दोनों पक्षों के बवाल में बीच बचाव करने आये एक अन्य पर भी दोनों हाफिजों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह भी घायल हो गया. मस्जिद के इमाम और एक अन्य घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
क्या कहना है मस्जिद के इमाम का?
इस हमले में घायल मस्जिद के इमाम मोहम्मद वसीक ने बताया कि वह नमाज पढ़ाकर निकले थे. तभी दूसरे हाफिज मोहम्मद नदीम और मोहम्मद जुनेद ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिसका केस भी चल रहा था, लेकिन पुलिस की कोई कार्रवाई न होने के चलते आज यह नौबत यहां तक आ गई. अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो आज शायद उसे यह सब न झेलना पड़ता.
इस पूरे मामले में सीओ सिटी आतिश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.