सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिला के करमा थाना क्षेत्र के डिलही गांव के समीप सोमवार की रात को पुलिस और वन विभाग की टीम ने हाथी के दांत के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। उनके पास से हाथी के 10.6 किलो वजन के दांत बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दांत की कीमत लगभग ढाई करोड रुपए बताया जा रहा है। तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार संरक्षित वन्यजीवों के अवशेषों की तस्करी की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी। तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था। सोमवार रात को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह और राबर्ट्सगंज रेंज के वन अधिकारी लवकुश सिंह ने राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय डिलाही के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी करने लगे। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर बोरे में सामान लेकर तीन संदेश वहां से जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस को उन तीनों संदिग्धों पर शक हुआ और उनकी तलाशी की गयी। तलाशी में बोरे से दो हाथी के दांत बरामद हुये और उनका वजन लगभग 10.6 किलो था। पूछताछ में तीनों आरोपियो ने बताया कि वह इसे बेचने के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। एसपी के मुताबिक पकड़े गए हाथी दांत की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है। पकड़े गए तस्कर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कुसी निस्फ निवासी परमेश्वर प्रजापति, अतरौली निवासी भैया लाल मौर्य और धर्म लाल मौर्य है। तीनों आरोपियों के खिलाफ करमा थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।