वाराणसी (उत्तर प्रदेश): जिले में कपसेठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक घटना गई, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, थानांतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भागने की फिराक में ड्राइवर ट्रक को तेज रफ्तार और बेकाबू तरीके से चलाने लगा. उसी दौरान एक और महिला को धक्का मारते हुऐ सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा. मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए.
सूचना मिलते कपसेठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, दूसरी घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि यह घटना कपसेठी थाना क्षेत्र के मटूका गांव नाले के पास शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे की है. भदोही की तरफ से गैस सिलेंडर लदा ट्रक (यूपी 65 एचटी 5551 ) वाराणसी की तरफ आ रहा था, जिसने नाले के पास मटुका धनगरपुर गांव निवासिनी मालती देवी (52) को कुचल दिया.
बताया जा रहा है कि मृतका मटूका बाजार स्थित राजनाथ जायसवाल के यहां गुड़ बनाने जा रही थी. हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश में ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी. इस दौरान शौच करने जा रही एक महिला को टक्कर मारने के बाद ट्रक खाई में जा गिरा. ट्रक की चपेट में आने से लक्ष्मीना देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलते कपसेठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, दूसरी घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जाता है कि मृतक महिला गुड़ बनाने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. मृतका के एक पुत्र और तीन पुत्रियां थी.