पुलवामा (जम्मू–कश्मीर): जिले के हरिपरिगाम त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी के घर पर हमला कर दिया। जिसमें आतंकियों ने एसपीओ, उसकी पत्नी और बेटी पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। इस हमले में एसपी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बेटी बुरी तरह से घायल हो गयी।
यह आतंकी हमला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हरिपरिगाम त्राल इलाके में हुई है। जहां आतंकवादियों ने घर में मौजूद एसपीओ फैयाज अहमद उसकी पत्नी और बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। आतंकवादी इस वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने आनन-फानन में एसपीओ सहित पूरे परिवार को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में फैयाज और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने हरिपरिगाम अवंतीपोरा के एसपीओ फैयाज के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और हमले के बाद वहा से फरार हो गये। इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेकिन एसपीओ के परिवार पर हमला करने से पहले आतंकवादियों ने ड्रोन से जम्मू कश्मीर के एयर फोर्स स्टेशन पर हमला किया था। शनिवार की रात को हाई सिक्योरिटी वाले एयरफोर्स स्टेशन में दो धमाके हुए थे। इस धमाके में एयरफोर्स के दो जवान जख्मी हो गये। इस आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। उधमपुर समेत सभी एयरफोर्स स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जम्मू कश्मीर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस आतंकवादी हमले में ड्रोन हमले की पुष्टि हुई है और उनका कहना है कि इसकी साजिश सीमा पार से की गयी है। एयरफोर्स पर हुये दो धमाके जीपीएस रहित ड्रोन से किया गया।
वहीं एयर फोर्स के साथ एनआईए ने भी इस हमले की जांच शुरू कर दी है। इस आतंकवादी हमले की जानकारी मिलते ही वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत जम्मू कश्मीर पहुंच गए और खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हालात के बारे में जानकारी लिये।