आगरा (उत्तर प्रदेश): जनता में छिपा तालीबानी चेहरा सामने आया, जिसमें बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को हाईवे की ग्रिल से बांधकर निर्ममता से पीटा गया है. उस पर लात-घूंसे बरसाए गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया है. यह पूरा मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है. युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
युवक लोडिंग टेंपों में सफर कर रहा था
बताया जा रहा है कि लोडर टेंपो चालक विजयपाल आगरा से बैटरियां लेकर फिरोजाबाद जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक को सवारी समझ कर उसने टेंपो में बैठा लिया. विजयपाल का आरोप है कि एत्मादपुर के करीब आते ही इस युवक ने गाड़ी से एक बैटरी निकालकर पीछे आ रहे एक आटो चालक को दे दी. इसके बाद में बरहन तिराहे पर युवक को उतारा और डिवाइडर पर लगे ग्रिल से बांध दिया.
शिकायत पर होगी कार्रवाई : पुलिस
हाईवे पर एक घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा होता रहा. हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और उसके पास कुछ बरामदगी न होने पर उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार युवक की तरफ से अगर कोई तहरीर दी जाएगी, तो कार्रवाई होगी.