नई दिल्ली. कुश्ती के अखाड़े में अच्छे-अच्छों को मात देने वाले सुशील कुमार अब दिल्ली पुलिस के हत्थें चढ़ गए है. हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने उनके साथी अजय कुमार के साथ मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस की मानें तो बीती 4 मई को सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मॉडल टाउन के एम ब्लॉक इलाक़े में मौजूद एक फ्लैट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथियों ने फ्लैट में रहने ले सागर धनखड़ समेत तीन साथियों को किडनैप कर लिया.
बता दें कि सागर सुशील कुमार का बहुत बड़ा फैन और कुश्ती का नेशनल जूनियर चैंपियन था. ऐसे में जब उनके गुर्गों ने सागर और उसके दोस्तों को बताया कि सुशील कुमार उससे खुद मिलने आए हैं, तो सागर खुद ही उनसे मिलने उनकी होंडा सिटी कार के पास आ गए.
इसके बाद सुशील ने बंदूक की नोंक पर सागर और उसके दोस्तों को गाड़ी में बैठा लिया और छत्रसाल स्टेडियम लेकर गए. गुस्से से लाल सुशील ने वहां जाकर सागर और उसके दोस्तों को इतनी बूरी तरह पीटा कि तीनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इलाज के दौरान सागर के दोनों दोस्तों की जान तो बच गई लेकिन सागर की जान चली गई.
क्या था मामला:
सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच मामूली पैसों का विवाद था. दरअसल, सागर इससे पहले जिस फ्लैट में रहता था, वह फ्लैट सुशील की पत्नी का था, जिसका दो महीने का किराया दिए बगैर सागर फ्लैट छोड़ आया था. सुशील ने कई बार सागर से किराया वसूलने के लिए फोन किए लेकिन सागर टाल-मटोल करता रहता था. इसी बात को लेकर सुशील ने ये फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ.