वाराणसी: चौक के कबीर चौरा क्षेत्र में गाजीपुर के व्यापारी के साथ हुई आठ लाख रुपए की लूट का कमिश्नरेट पुलिस ने राजफाश किया है. इस वारदात को अंतरराज्यीय ईरानी गिरोह (Interstate Iranian Gang) ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरोह के सरगना अबू हैदर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस (Police) गैंग के छह शातिर बदमाशों को भी दबोचने में कामयाब रही है. ये सभी अंतर राज्यीय लूट गिरोह का हिस्सा थे. ईरानी गिरोह के नेटवर्क का क्राइम डाटा संकलन करने के लिए पुलिस टीम भोपाल भेजी जा रही है. गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
वाराणसी (Varanasi) के थाना चौक क्षेत्र में गाजीपुर दिलदार नगर के व्यापारी तबरेज से बीते दिनों आठ लाख रुपए लूटे गए थे. इस मामले में पुलिस को ईरानी गिरोह के शामिल होने की खबर मिली थी. इसी क्रम में पुलिस टीम इस गैंग की तलाश में थी. पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड अबू हैदर समेत 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है.
ईरानी गिरोह का सरगना अबू हैदर लखनऊ का रहने वाला है. इसका दाहिना हाथ मेंहदी हसन भोपाल का रहने वाला है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने लूटी गई रकम में से लगभग सवा सात लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. ईरानी गैंग अंतर राज्यीय लूट और टप्पेबाजी कर लोगों को अपना शिकार बनाता था.
ये पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी, हेराफेरी और लूट करते थे. ईरानी गैंग के कई मॉड्यूल्स पूरे देश में ऑपरेट किए जा रहे हैं. इस पूरे नेटवर्क का क्राइम डाटा कलेक्ट करने के लिए एक टीम भोपाल भेजी जा रही है. गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता किया जा रहा है.
इस मामले में अभी तक पुलिस ने भोपाल के अबू हैदर, अजमेर के इमरान अली, भोपाल के मेहंदी हसन, ठाणे के गुलाम जाकिर जाफरी, चित्तूर के सैयद अबुथरब और सिहोर के मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया है.