दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी का मामला सामने आया है. शुक्रवार को दोपहर में मशहूर गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ जिसमें हमलावरों को गोली मार दी गई.
इस शूटआउट में तीन लोगों की मौत हुई जिसमें से एक जितेंद्र और दो हमलावर (जितेंद्र को मारने वाले) थे. हमला करने आए आरोपियों को स्पेशल सेल ने ढेर कर दिया. इस पूरे मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर और जांच की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपी जाएगी. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम की जांच शुरू हो चुकी है.
जितेंद्र जो कि तिहाड़ जेल में बंद था उसकी शुक्रवार को पीसी की गई थी. इसी दौरान कोर्ट में आरोपियों के बीच सूट आउट हुआ. रोहिणी कोर्ट का पूरा इलाका पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. शूटआउट की भगदड़ में महिला वकील भी घायल हो गई है.
बताया जा रहा है कि हमलावर वकील के भेष में कोर्ट में घुसे थे. जिस रूम में स्पेशल सेल जितेंद्र को ले गई थी वहीं पर हमला हुआ था. दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है. उसी गैंग के एक आरोपी राहुल पर 50 हजार का इनाम भी था.
बता दे की स्पेशल सेल ने 2 साल पहले ही जितेंद्र को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. उसके नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे. जीतेंद्र को 2020 में गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था और उसके साथ कुलदीप फज्जर को भी पकड़ा गया था. कुलदीप मार्च में ज़ीटीवी अस्पताल से फरार हो गया जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ.