जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में अपराधियों ने बीती रात एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया. केराकत कोतवाली के सोहनी गांव में अज्ञात युवक के सिर और अन्य अंग को ईट से मारकर हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश भी किया गया है. सोमवार अलसुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो उन्होंने ने अधजले शव को देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक कौन हैं इसकी पहचान अभी तक नही हो पाई हैं. खेत में अधजला शव मिलने की सूचना पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर सैकड़ों तागात मे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
युवक के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सो पर ईट से ताबड़तोड़ वार के कई दर्दनाक निशान थे. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष की बताई जा रही हैं. मृतक के हाथ में घड़ी और गले में सोने की चैन भी थी. इंस्पेक्टर केराकत लक्ष्मण पर्वत ने बताया है कि युवक के चेहरे पर ईट से लगातर कई बार प्रहार किया गया है, जिसके वज़ह से युवक का का चेहरा पहचान मे नही आ रहा है. उसे सड़क से घसीटते हुए गेहूं के खेत में लाया गया. जहां पर दर्दनाक तारीके से उसकी हत्या कर दी गई हैं. शव की पहचान न हो सके इसके लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. युवक कौन हैं इसकी पहचान की कोशिश की जा रही हैं.