नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से डबल मर्डर केस का एक सनसीखेज का मामला सामने आया है. दरअसल, एयरफोर्स में अकाउंटेंट के पद पर तैनात एक शख्स के बेटे और पत्नी की डम्बल से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे CCTV की डीवीआर भी साथ ले गए. इसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल है.
बता दें कि दिल्ली के पालम गांव में एयरफोर्स में अकाउंटेंट के पद पर तैनात श्री कृष्ण स्वरूप ने मंगलवार की शाम 7 बजे जैसे ही ड्यूटी से घर लौटा तो घर में उनकी 52 वर्षीय पत्नी बबीता और 27 वर्षीय बेटे गौरव का शव पड़ा मिला, जिसके बाद उसने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बबीता और गौरव की लाश जमीन पर लहूलुहान हालात में पड़ी मिली. मौके पर खून से सना हुआ डम्बल भी बरामद किया गया है, जिससे पुलिस का मानना है कि हत्या इसी डम्बल से की गई है. वहीं, स्वरूप ने बताया कि उनकी पत्नी बबीता कोरोना से पीड़ित थी. रिकवरी के बाद एक्सरसाइज करने के लिए डम्बल खरीदा था.
वहीं, परिजनों का मानना है कि शायद लूट की वारदात देने आए बदमाशों का बबीता और गौरव ने विरोध किया हो. इसीलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो. क्योंकि, घर की अलमारी खुली हुई थी, सामान बिखरा हुआ था. इतना ही नहीं, हत्यारा जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस डबल मर्डर के केस को सुलझाने में जुटी है.