चंदौली (उत्तर प्रदेश). जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में भदाहू गांव के पास बृहस्पतिवार की रात एक ऑटो चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले ऑटो बुक किया फिर चालक को भदाहू गांव के पास लूट कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हरकत में आकर छानबीन शुरू की.
बता दें कि बृहस्पतिवार की रात को दो लोगों ने अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव निवासी किशन की ऑटो मुगलसराय से धानापुर जाने के लिए बुक किया. दोनों बदमाश किसी बाबा के यहां गए हुए थे. वहां से मिले भभूत और माला लेने के बाद ऑटो चालक को वापस फिर वही चलने को कहा. भदाहू गांव के पास पहुचते ही उन दोनों बदमसो ने चालक किशन को भभूत में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.
चालक के बेहोश होते ही उसके पास से नकदी और ऑटो लेकर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जगह-जगह नाकाबंदी कर उनकी तलाश में जुट गई. पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता-पुत्र लूट की ऑटो के साथ पपौरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे. रिश्तेदारों और गांव के लोगों को उनके कारनामे की पहले से ही जानकारी हो गई थी. इसलिए उनसभी ने दोनों को शरण देने से मना कर भगा दिया था.
जब पुलिस गांव में घेराबंदी कर रही थी. तब दोनों बदमाशों ने उन्हे देख लिया और वे ऑटो वहीं पर छोड़कर फरार हो गए. दोनों आरोपियों की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी जयप्रकाश और उसके पुत्र शेरू के रूप में की गई. दानापुर थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि उन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह घेराबंदी की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.