कानपुर (UP): उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यहां 11 फरवरी की सुबह एक बार फिर से इलेक्ट्रिक बस एक्सीडेंट की खबर मिली है. कानपुर के टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे 6 लोग जख्मी हो गए, जिसमे से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया हैै.
तेज रफ्तार में थी बस
बता दें कि टाटमिल चौराहा कानपुर का सबसे बिजी चौराहा है. यहीं पर इंटर-स्टेट बस टर्मिनल है औऱ रेलवे स्टेशन भी. हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी थी कि बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी. इसी वजह से पोल और कारों से टकराने के बावजूद वह रुकी नहीं और पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया.
30 जनवरी को भी हुआ था एक्सीडेंट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेकाबू बस ने ऑटो टेम्पो समेत बाइक को भी टक्कर मारी है. मालूम हो, इससे पहले 30 जनवरी को भी देर रात टाटमिल चौराहे के पास एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हुई थी और 17 गाड़ियों को टक्कर मारी थी. उस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी.