बांदा (UP): जिले से एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई है, जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसा
बता दें कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पून गांव के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा और, शोभा दोनों अपनी बहन की शादी का समान लेकर आ रहे थे. तभी बाइक अनियंत्रित हो कर विद्यालय के पास खड़े ट्रक में टकरा गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिवार में मचा कोहराम
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई है, और परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.