मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में 7 महीने पहले नाबालिक लड़की के साथ हुए रेप के मामले के बाद उसके दो सगे भाइयों ने आरोपी की बहन के साथ बदला लेने की भावना से दुष्कर्म किया। यह घटना रीवा जिले गढ़ थाना क्षेत्र की है।
रेप आरोपी की 16 वर्षीय बहन ने पीड़िता के दोनों सगे भाइयों पर रेप का घिनौना आरोप लगाया है। 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि घर में घुसकर दोनों सगे भाइयों ने उसके साथ दरिंदगी की और फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बता दें कि उस वक्त वह घर में अकेली थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह वारदात बदले की भावना से की गई है। 7 महीने पहले हुए वारदात का आरोपी जेल में है वही उसी की बहन के साथ गैंगरेप हुआ है। पूर्व हुए घटना का बदला लेने के लिए भाइयों ने उसकी 16 वर्ष की बहन के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही हैं।
एसीपी शिव कुमार ने कहां पुलिस मामले को लेकर गंभीर तरीके से जांच कर रही है और पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है।