वाराणसी (उत्तर प्रदेश): जिले की लोहता थाना पुलिस ने बुधवार को 10 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी छितौनी गांव निवासी जितेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में लोहता थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.
क्या है मामला?
मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के नीबी की रहने वाली पीड़िता ने लोहता थाने में पिछले साल (2020) नवंबर में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के अनुसार लगभग 3 साल पहले फेसबुक के माध्यम से जितेंद्र पटेल से उसकी जान-पहचान हुई. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. जितेंद्र ने युवती से शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद वह उससे दूर भागने लगा. फिर युवती ने काफी प्रयास किया, लेकिन जितेंद्र उससे शादी करने को लेकर तैयार नहीं हुआ. इसके साथ ही युवती को दोबारा संपर्क न करने की हिदायत दी. साथ ही धमकी भी दी कि यदि वह कहीं शिकायत की तो वह जान से मार देगी. इसके बाद ही युवती ने आरोपी के खिलाफ लोहता थाने में शिकायत दर्ज की थी. लोहता थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जितेंद्र घर से फरार हो गया था.
लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को कोटवां चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्या को मुखबिर से पता लगा कि जितेंद्र अपने घर आया हुआ है और जल्द ही फिर कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने आरोपी को उसके घर से कुछ ही दूर पिसौर पुल से गिरफ्तार कर लिया.