वाराणसी. जिले में पुलिस की शुक्रवार की रात लंका थाना क्षेत्र में दो बदमाशो संग मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए. इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. उनके पास से लूट की चेन, पिस्टल, कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है.
इस मामले में पुलिस आयुक्त ने एसओजी सिगरा और लंका पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी हैं. दोनों घायल बदमाशों की पहचान प्रयागराज के निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार दोपहर के समय खोजवा इलाके में एक महिला की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के कारण पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय को मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला की चेन खोजवा इलाके में छिनी गई थी. उस घटना में शामिल बदमाश लंका बीएचयू क्षेत्र में है. इस पर क्राइम ब्रांच सिगरा और लंका थाने की पुलिस ने लंका इलाके में चेकिंग करना शुरू कर दिया. शाम लगभग साढ़े सात बजे के बाद बाईपास की ओर से अपाची बाइक से दो बदमाश आ रहे थे. लेकिन सीर गेट के पास पुलिस वालों को देखते ही बदमाश तेजी से लौटूबीर की ओर भागने लगे तब पुलिस ने उन बदमाशों का पीछा किया.
इस दौरान उसमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर एसओजी की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए और उन दोनों को रामनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उनके पास से मिले सभी समान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बदमाशों के खिलाफ प्रयागराज के थाने में दर्ज है 40 मुकदमें
उन दोनो बदमाशों में से एक की पहचान प्रयागराज धूमनगंज निवासी संतोष रावत और दूसरे की पहचान राजापुर निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों पर प्रयागराज के विभिन्न थानों में लगभग 40 मुकदमें दर्ज है.