वाराणसी (उत्तर प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से हाईवे पकड़ कर दूसरे जिले या राज्यों में भाग जाते हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कमिश्नरेट लागू होने के बाद से अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शहर से बाहर जाने वाले सभी सीमा को सील करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिए हैं. अब इससे की कोई भी अपराधी अपराध करके आसानी से भाग नहीं सकता.
इसको लेकर देर शाम तक पुलिस आयुक्त ने बॉर्डर सील करने का रिहर्सल भी कराया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से ऑपरेशन चक्रव्यूह के बारे में फीडबैक भी लिया गया.
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि इस प्लान की तैयारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब कभी भी बड़ी वारदात हो और बदमाश शहर से भागने की कोशिश करें तो तुरन्त बार्डर सील करके ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जाएगा. इसके तहत बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पहले से ही अपनी पोजिशन ले लेंगे. इसके बारे में सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनसे भी बेहतर प्लान के लिए सुझाव मांगे गए हैं.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि देर शाम तक रिहर्सल करते हुए थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों की मुस्तैदी परखी गई. इस अभेद चक्रव्यूह को तोड़कर बदमाश आसानी से भाग नहीं पाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.