उडुपी (कर्नाटक): कर्नाटक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने उडुपी (Udupi) में एक कॉलेज के पास से दो हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो की कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब (Hijab) के साथ स्कूलों में एंट्री को लेकर विवाद जारी है.पुलिस के आरोपियों के ऊपर बड़ी साजिश रचने की आशंका है.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि पुलिस ने घातक हथियार’ के साथ दो आरोपियों अब्दुल माजिद और रजब को कुंदापुर (Kundapur) में पीयू कॉलेज (PU College) के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अरेस्ट करने के बाद दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, उनके 3 साथी भाग गए हैं. पकड़े गए आरोपी कुंदापुर के पास के गांव गंगोली के बताए जा रहे हैं.