मऊः लड़कियों को खरीद-बिक्री (trading of girls) कर अनैतिक काम (immoral act) कराने वाला मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त (caught) में आ ही गया. कोपागंज थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को सीतापुर से गिरफ्तार (Arrested) किया है. सक्रिय रूप से इस व्यवसाय में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस अब आरोपियों की मंशा भांप रही है और उनसे पहले के अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस अब पूछताछ में और बातें जोड़ने जा रही है.
सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के मिया सराय रोड गढ़ी दरवाजा निवासी नागर रैदास पुत्र स्यामू बच्चियों की खरीद-फरोख्त करता था. 2021 में कोपागंज थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर निवासी किशोरी अपने प्रेमी को मऊ रेलवे स्टेशन ले गई और भाग गई. इसी बीच बलिया जिले के उभान थाना क्षेत्र के सोंडीह निवासी राजकुमार गौतम पुत्र रामबचन के चंगुल में किशोरी फंस गई. इसके बाद राजकुमार ने लड़की को सीतापुर निवासी नागर रैदास को 30 हजार में बेच दिया.
राजकुमार मऊ (Mau) के मुंशीपुरा में किराए के मकान में रहता था. पुलिस बच्ची की तलाश में लगी हुई थी. इस मामले में कोपागंज थाने में बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसमें तीन लोगों के नाम थे. इसमें कोपागंज थाने की युवती को बेचने के मामले में राजकुमार समेत तीन युवकों को संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय भेजा गया है. इसके बावजूद मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था. इसी बीच पंद्रह दिन पहले जब किशोरी सीतापुर से शौच के बहाने फरार हो गई. इसके बाद वह अपने घर चली गई. उनके इशारे पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने सीतापुर जाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले 363 का मामला दर्ज किया था.
बाद में पुलिस ने लड़की की बिक्री को लेकर 363, 366A, 372, 373, 120B का मामला दर्ज किया है. आरोपियों की व्यापक तलाश की जा रही थी. किशोरी की मौके पर मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज वह जेल जा रहा है.