वाराणसी : जिले के पंजाब नेशनल बैंक करखियांव शाखा प्रबंधक फूलचंद राम हत्याकांड व लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है घटना को अंजाम देने वाला शूटर 50 हजार इनामी राजू पंडित और उसका साथी 25 हजार इनामी सतपाल पासवान को आज फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया | पुलिस नेे अपराधियों केेेे कब्जे से लूट के 12 लाख 50 हजार रुपए नगद और हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल व चार कारतूस और एक बाइक बरामद किया है
यातायात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि बैंक प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या और लूट को अंजाम देने वाले शूटर 50 हजार इनामी राजू पंडित और उसके साथी 25 हजार इनामी सतपाल को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है की शूटर आर्यन पांडेय उर्फ राजू पांडेय उर्फ राजू पंडित निवासी शादियाबाद, गाजीपुर और सतपाल पासवान निवासी सिरोही, नंदगंज गाजीपुर में हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया, दोषी 9 जून को पिंडराई गांव के पास गोली मारकर हत्या करने के बाद 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। अभी तक घटना में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है | पर एक आरोपी धीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।