नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार से नार्को टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है. अब किसी भी तरीके की जांच के लिए पुलिस और जांच एजेंसी को अहमदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा दिल्ली में सबसे पहले अंबेडकर हॉस्पिटल में बनाई गई. इस सुविधा का लाभ उठाते हुए दिल्ली में सबसे पहले हत्या के मामले में नार्को टेस्ट किया गया और वह सफलतापूर्वक भी रहा.
आपको बता दें कि दिल्ली फॉरेंसिक साइंस और अंबेडकर हॉस्पिटल ने मिलकर नार्को टेस्ट की पहल की है. सबसे पहला टेस्ट सोमवार को आउटर नॉर्थ जिले के एक मर्डर केस के आरोपियों का हुआ. अब सभी उलझे हुए मामलों का समाधान दिल्ली के नार्को डिपार्टमेंट में होगा.
सोमवार को हुई जांच के लिए FSL रोहिणी के 2 अधिकारी और दो फिजिशियन साथ ही अंबेडकर हॉस्पिटल के चार एक्सपर्ट डॉक्टर का पैनल बनाया गया. मर्डर केस मामले में स्पाइनल ने करीब 1 घंटे में जांच पूरी की. ऐसा बताया जा रहा है कि पहले आरोपी को एनएसथीसिया दिया गया और उसके बाद उससे सवाल पूछे गए.
FSL कि डायरेक्टर दीपा वर्मा और पीआरओ संजीव गुप्ता के अंडर में किया गया पहला नार्को टेस्ट काफी सफलतापूर्वक रहा. ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली कैंट में हुए रेप मामले के आरोपियों का भी नार्को टेस्ट दिल्ली में हो सकता है.