दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की और उसकी मां ने मकान मालिक और उसके तीन बेटों पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मकान मालिक और उसके तीनों बेटे को हिरासत में ले चुकी है. वही वीएचपी ने भी इस मामले पर शिकायत शुरू कर दी है.
महिला अपनी 12 साल की बेटी के साथ एक मुस्लिम परिवार के घर में रहती है. मां बेटी दोनों उस घर में करीब डेढ़ महीने से रह रही थी. अब अचानक महिला और उसकी मां ने 70 वर्षीय मकान मालिक और उसके तीनों बेटों पर बलात्कार का इल्जाम लगाया है. पुलिस ने शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए बुजुर्ग मकान मालिक और उसके तीनों बेटों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही इस मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली वैसे ही वह नांगलोई थाने पहुंच गए. वीएचपी के जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ अपना क्रोध प्रकट करते हुए उनके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी छानबीन चल रही है.