मेरठ (UP): जिले के सोतीगंज में पुलिस ने वाहन मांफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात इकबाल के 5 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इकबाल के गोदाम को भी सील कर दिया है. इससे पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज की इसी दुकान पर चोरी के वाहनों के पुर्जे बेचने का गोरखधंधा चला करता था. लेकिन पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर सील कर दिया. कुल मिलाकर इकबाल पर 6 मुकदमे दर्ज हैं.
5 करोड़ की संपत्ति जब्त
एएसपी सदर सूरज राय ने बताया कि हाजी इकबाल और इसके तीन बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. सामने आया है कि हाजी इकबाल बेटों के साथ गिरोह बनाकर वाहन चोरी और वाहन कटान जैसे संगीन अपराध को अंजाम देता है.
बता दें की यूपी पुलिस ने सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान के 30 साल पुराने तिलिस्म को तोड़ दिया. अब तक करीब 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वाहन माफियाओं की सीज की जा चुकी है. साथ ही 50 से ज्यादा वाहन चोर और माफिया सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं.