आजमगढ़: आजमगढ़ में अहरौला थाना के माहुल में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही. इस दौरान पुलिस ने जहरीली शराब कांड में मुख्य अभियुक्त नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नदीम मुठभेड़ में जख्मी हो गया है. जिसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल 32 बोर, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि पुलिस ने उस पर 50 हजार इनाम की घोषणा की थी.
कहां का है मामला
बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में अहरौला के रुपईपुर में मो. सईद के आलीशान कोठी पर छापा मारकर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब व कफ सिरप बरामद किया था. इसके बाद डीआईजी ने बीती देर रात सईद के चार फरार बेटों पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. जबकि एक बेटे फहीम को पहले ही गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ही छापेमारी की थी. मामले का मुख्य आरोपी नदीम है. इसी बीच गुरुवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फुलवरिया के पास सुखिपुर में मुठभेड़ हुई. जिसमें नदीम के पैर में गोली लग गई. घायल को कस्टडी में लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया.
आरोपी ने खुद किया कबूल
पुलिस ने बताया कि दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर भागने के फिराक मे पैदल आने की सूचना पर कार्रवाई हुई है. इलाज के दौरान ले जाते समय प्रारंभिक पूछताछ पर नदीम ने सरकारी ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव, ठेके के सेल्स मैन और अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर ठेके की आड़ में व मेडिकल स्टोर संचालित करने के आड़ मे मिलावटी शराब बनावाने व बिक्री करवाने की बात को स्वीकार किया.
वहीं उसने यह भी बताया कि कैसे वे पैसे की लालच में मिलावटी शराब को उसके शीशी के उपर फर्जी रैपर, स्टीकर तथा बारकोड लगाकर नकली अपमिश्रित शराब को असली शराब के दाम पर बेच देते थे. यह शराब फ्लेवर युक्त होती है. आरोपी ने बताया कि मिलावटी शराब बेचने से जो भी लाभ मिलता है हम सब लोग आपस मे मिलकर बांट लेते है. मेरे पास टाटा की कार, मारूती वैन और फहीम की मोटरसाइकिल है. इन्हीं गाड़ियों से हम लोग अवैध मिलावटी शराब लाकर देशी शराब के ठेके में और बाकी जगहों पर पहुंचाते हैं. मिलावटी शराब व दवाई बनाने के लिए मेरे द्वारा पैकिंग के मशीन रैपर, स्टीकर, बारकोड व अन्य सभी चीजों की खरीदारी की जाती है.