चंडीगढ़(HR): गुरुग्राम पुलिस ने 6 महीने से लटकी हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसे गड्ढा खोदकर दबा दिया था. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने मृतक का शव रेवाड़ी से बरामद कर लिया है.
6 महीने से लापता था सख्स
पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 53 का है. जहां 6 महीने पहले अजय नाम के एक युवक की लापता और अपहरण की शिकायत पुलिस ने दर्ज की थी. इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही सेक्टर 40 की सीआईए ने इस अनसुलझी कहानी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है. कड़ी मशक्कत के बाद अजय के शव को बरामद कर लिया गया है और हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
एक सख्स की पीट पीटकर हत्या
बताया जा रहा है कि अजय, मेडिकल स्टोर पर काम करता था और अपने परिवार का पालन पोषण भी करता था. 12 अक्टूबर को चोरी के शक के चलते आरोपी निशांत यादव, अमित, रूबल और अरुण ने मृतक अजय की बुरी तरह से पिटाई की थी. इस दौरान अजय की मौत हो गई.
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
इसके बाद आरोपियों ने शव को रेवाड़ी के आराम नगर में ले जाकर गड्ढे में दबा दिया और बॉडी जल्द गल जाए इसके लिए गड्ढे में नमक भी डाला गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन शुरू की तो शक की सुई मेडिकल स्टोर संचालक पर गई. पूछताछ के दौरान एक के बाद एक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. उसके बाद पूरी हत्या की गुत्थी सुलझती चली गई. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर, शव को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.