हैदराबाद(AP): आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सत्य साईं (Satya Sai) जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 22 साल की लड़की की उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है.
वहीं मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का गैंगरेप करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं परिजनों ने इसके विरोध में थाने के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया.
गैंगरेप के बाद की हत्या
दरअसल, मृतक लड़की तिरुपति के एक कॉलेज में पढ़ाई करती थी. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसका गैंगरेप किया और बाद में उसे मार डाला.
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले आरोपी युवक ने लड़की को तिरुपति कॉलेज से शादी का झांसा देकर ले गया और गोरंटला आ गया. इसके बाद गुरुवार को छात्रा का शव गोरंटला के पास मल्लापल्ली गांव में लटका मिला. इसके बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन गया और वहां बताया कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि साफ तौर पर नहीं की गई है.
वहीं छात्रा के परिजनों ने बीती रात गोरंटला थाने के बाहर धरना दिया और शव का पोस्टमार्टम दोबारा कराने की मांग की, क्योंकि उन्हें गैंगरेप और हत्या किए जाने की आशंका थी. इस मामले पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है.
वहीं दूसरी तरफ, तेलगू देशम पार्टी के महासचिव चंद्रबाबू नायडू के बेटे के ट्वीट के बाद यह मामला बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सत्यसाई जिले में, बी फार्मेसी की छात्रा का गैंगरेप और हत्या की गई, जबकि जगन मोहन रेड्डी सरकार इस मुद्दे को हल्के में ले रही है.