बिहार. प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले से बर्बरता का एक मामला सामने आया है. दरअसल, JDU नेता मोहम्मद गजनफर ने तीन लोगों काफी बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, गजनफर ने तीनों को मारने के बाद उनके नाखुन भी उखाड़ दिए है. इस मामले को लेकर औराई थाना पुलिस ने JDU नेता (सीतामढ़ी विधानसभा प्रभारी) को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जदयू नेता गजनफर ने अपने बिजनेस पार्टनर विकास तिवारी और उसके चालक की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी. इसके साथ ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर उनके नाखुन भी उखाड़ दिए. वहीं, पिटाई से पहले कमरे के सीसीटीवी को बंद कर दिया गया था.
इस संबंध में डीएसपी (पूर्वी) मनोज पांडेय ने बताया कि काफी बर्बरतापूर्वक युवकों की पिटाई की गई है. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. औराई में गजनफर एक नर्सिंग होम (शिफा हॉस्पिटल) अपने पार्टनरों के साथ मिलकर चलाता है. इसी मामले में यह विवाद हुआ है. फिलहाल, मुख्य आरोपी मोहम्मद गजनफर हुसैन और दिलीप शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.