अमेठी (उत्तर प्रदेश). जमीनी विवाद में शनिवार को एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर ही तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह घटना प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र में होने के कारण वहां की पुलिस संग्रामपुर पुलिस के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना की जांच कर रही है.
जमीन बंटवारे के चलते मारे गए युवक का नाम रामसरण गुप्ता (46) है. इसके मां का निधन महीने भर पहले ही हो गया था. रामसरण अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मुंबई में काम करता था. लेकिन मां के निधन की सूचना मिलते ही वह 28 मई को गांव वापस लौट आया था. मां की मौत के बाद रामसरण और उसके बड़े भाई रामखेलावन के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया.
परिजनों के अनुसार, रामखेलावन ने जमीन के बंटवारे की बात कहकर रामसरण को शनिवार को खेत में बुलाया. रामसरण अपने पुत्र आदित्य के साथ प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र में पड़ने वाले अपने खेत पर पहुंचा. लेकिन रामखेलावन अपनी पत्नी उर्मिला, पुत्र पिंटू व पुत्रवधू के साथ पहले से ही खेत में तलवार और कुल्हाडी लेकर बैठा था. जैसे ही रामसरण पास आया तो उन सभी ने मिलकर उसपर हमला कर दिया.
पिता पर हमला देख बेटे आदित्य शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागा. इस दौरान आदित्य की आवाज सुनकर गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़े. ग्रामीणों को आते देख रामखेलावन और उसका परिवार वहां से भाग निकला. गंभीर रूप से घायल रामसरण को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
रामसरण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने अंतू पुलिस के साथ संग्रामपुर पुलिस को दी. रामसरण की पत्नी मालती की तहरीर पर पुलिस ने रामखेलावन, उर्मिला, पिंटू और सीमा के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.
सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि केस अंतू थाने में दर्ज हुआ है. पूरे प्रकरण में अंतू पुलिस के सहयोग के लिए संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक को भी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रामसरण के परिवार में पत्नी मालती, दो पुत्री कोमल व सोनम और एक पुत्र आदित्य है.