उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, उधम सिंह नगर में एक पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. इस मामले में पति और उसके मामा सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और उससे अनैतिक काम कराता था. लंबे समय तक पति की प्रताड़ना सहने के बाद आखिरकार पत्नी ने चुप्पी तोड़ी और पुलिस के पास पहुंच पूरा मामला बताते हुए शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सक्षम चौधरी और उसके मामा विपुल चौधरी के साथ ही ससुर सतेन्द्र चौधरी और मामी प्रियंका चौधरी के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध 323, 376,377 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सीओ सिटी अक्षय प्रहलाद कोंडे का कहना है कि अब पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करेगी. वहीं, दो साल से पति से प्रताड़ित महिला की शिकायत पर उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस को तरस आ गया और महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच भी शुरु कर ली है.