मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी नाक काट ली. पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है और महिला को अस्पताल भेजा गया है.
आरोपी पति शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने उसका घर छोड़कर कोर्ट में केस कर दिया और गुजारा भत्ते की मांग की. यह मामला रतलाम जिले में आलोट कस्बे में हुआ है. बताया जा रहा है कि कोर्ट में केस करने की वजह से पति ने गुस्से में आकर पहले तो अपनी पत्नी को बहुत पीटा और फिर उसकी नाक काट दी.
रतलाम के आलोट कस्बे में रहने वाली टीना माली की शादी दिनेश माली से 2008 में हुई. टीना के बयान के मुताबिक दिनेश हर समय शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और तो और वह कुछ काम भी नहीं करता था. अपने पति से परेशान होकर टीना अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने मायके चली गई थी.
आपने गुजारे के लिए वह रसोई बनाने का काम करती थी. 2019 में टीना ने कोर्ट में भरण पोषण के लिए केस किया जिस वजह से दिनेश काफी गुस्सा हो गया और उसने उससे केस वापस लेने के लिए दबाव डाला.
रविवार को दोपहर में दिनेश टीना के घर पहुंचा और अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ मारपीट की और उसी दौरान उसने दांतो से अपनी पत्नी की नाक काट दी. पड़ोसियों ने टीना को अस्पताल में भर्ती किया और तुरंत पुलिस में फरियाद की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.