मिर्जापुर (यूपी): जिले में मंडलीय अस्पताल (Divisional Hospital) के महिला वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज से दुष्कर्म (rape of female patient) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अस्पताल में तैनात एक स्वीपर पर दुष्कर्म का आरोप (Sweeper accused of rape) लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र की महिला को पेट दर्द होने पर महिला का पति बीती 7 तारीख को अस्पताल लेकर पहुंचा था. यहां उसे महिला वॉर्ड में भर्ती कर लिया गया. बताया गया देर शाम लगभग 9 बजे महिला बाथरूम गई तो वहां पहले से घात लगाए बैठे सफाईकर्मी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोप है कि दुष्कर्म के बाद सफाईकर्मी फरार हो गया. लोक लाज के डर से पीड़िता ने किसी से घटना का जिक्र नहीं किया. वहीं पीड़िता की हालत कुछ ठीक होने पर परिजन उसे घर लेकर चले गए. घर पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. उसी दौरान महिला की हालत दोबारा खराब हो गई. बाद में परिजन पीड़िता को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे.
इसके बाद पीड़िता के पति ने मंगलवार को एसपी को पत्र सौप आरोपी स्वीपर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला संज्ञान में आते ही शहर कोतवाली पुलिस महिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया. पुलिस आरोपी स्वीपर की तलाश में जुट गई है.