वाराणसी: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर शिकंजा कसने की तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है. गृह मंत्रालय ने अब इसकी जिम्मेदारी NIA को दे दी है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है.
दाउद पर प्रहार
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए NIA को बड़े स्तर पर कमान सौंपी गई है. दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई अनीस इब्राहिम भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. अनीस इब्राहिम वो आरोपी है जो नशीले पदाथों की तस्करी में शामिल है जो फिलहाल दुबई से अपना धंधा संभाल रहा है.
NIA को मिली ताकत
जानकारी के मुताबिक अब तक ईडी (ED) दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी. लेकिन अब NIA इस मामले की जांच करेगी, इसके पास भी वह शक्ति है कि वह विदेश में जाकर कार्रवाई कर सकती है. गृह मंत्रालय ने डी कंपनी से जुड़े सभी मामलों की पड़ताल के लिए सबसे बड़ी एजेंसी को कमान सौंपी है.
UAPA के तहत दर्ज हैं केस
दाऊद इब्राहिम, D कंपनी और उससे हर गुर्गों के खिलाफ UAPA के तहत मामले पहले से दर्ज हैं. अब NIA भी इसी के तहत आगे की कार्रवाई करेगी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, D कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और फेक करेंसी (FICN) का व्यापार कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं.