गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश ): यूपी के गाजियाबाद जिले से एक सनसनी मामला सामने आया है. दरअसल, रविवार की देर रात कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
गाजियाबाद के लोनी के टोली कॉलोनी में रविवार की देर रात को कपड़ा व्यापारी रियाजुद्दीन के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी जिसमें रियाजुद्दीन और उसके दोनों बेटे अज्जू और इमरान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है.
पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार की देर रात को बदमाशों ने इस घटना को वारदात अंजाम दिया, साथ ही घटनास्थल पर टीम को जांच के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से पहले लोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति की तार से गला दबाकर जान से मार दिया गया था. जिसमें बेटे ने ही अपने माता और पिता को जायदाद के लिए उनकी जान ले ली. ऐसे और मामले अभी तक सामने आए हैं जिसमें 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.