तंजावुर (तमिलनाडु): जिले में रहने वाली एक महिला का नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने के जुर्म में पूर्व पुलिसकर्मी के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवा पर आरोप लगा है कि वह महिला के बाथरूम में वेबकैम से वीडियो रिकॉर्ड करता था.
कैमरे का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने बाथरूम में लेजर लाइट को देखा. सरकारी स्कूल में काम करने वाला यह इंसान अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ तंजावुर साउथ रोड पर रहता है.
लेजर लाइट देखने के बाद महिला ने सारी बात अपने पति को बताई. पति के बाथरूम में जांच करने पर उसे एक पावर बैंक से जुड़ा है वेबकैम मिला. पावर बैंक खत्म हो चुका था और एलईडी फिर से रिचार्ज करने का सिग्नल देने के लिए एक चम्मच भी रखी थी. पावर बैंक और वेबकैम देखकर सभी के होश उड़ गए.
महिला के पति ने तुरंत पुलिस को बताया. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पड़ोसी नासिर अहमद को फौरन गिरफ्तार कर लिया जो कि एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी का बेटा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक विवाद में पड़ोसी में नासिर को अपनी बेटी को छत से नहाते देखने का आरोप लगाया था. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.