वाराणसी (उत्तर प्रदेश). जिले में लोहता चौराहे के पास सोमवार को जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे के बीच जमीन के हिस्सेदारी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
आपको बता दें कि सुभाष, अनिल, सुनील तीन भाई हैं. इन तीनों भाईयों ने अपने चाचा कल्लू से पुश्तैनी घर का बंटवारा करने को कहा था. इसी बात को लेकर पहले उन सभी में विवाद हुआ, फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें लालती देवी व पूजा और दूसरे पक्ष से सुनील घायल हो गए.
लालती देवी को मंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जबकि पूजा व सुनील को हल्की चोट आई है. मौके पर पुलिस पहुंच कर एक पक्ष की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गई. वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.